
नॉएडा मैं चित्रगुप्त भगवान् के मंदिर मैं हुई मीटिंग
नॉएडा मैं NKAC के युवा विंग की कल सेक्टर ५५ स्तिथ भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर मैं मीटिंग हुई जिसमे शहर के सभी कायस्थों को इसके बारे मैं सम्पूर्ण जानकारी देने की बात कहीं , वही विवेक श्रीवास्तव ने मंदिर के सौन्दर्यकरण की बात भी कही जिसमें NKAC के सभी सदस्य भाग लेंगे , बैठक मैं मंदिर तक लोगो के पहुचने के लिए साईन बोर्ड भी लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया I बैठक का संचालन NKAC के स्टेट कन्वेयर मनीष श्रीवास्तव ने किया I