
वर्ल्ड कायस्थ कान्फ्रेंस के बाद अब होगी कायस्थ महापंचायत
वर्ल्ड कायस्थ कान्फ्रेंस की सफलता से उत्साहित होकर कयास्थ समाज अब कायस्थ महापंचायत के लिए सोच रहा है चित्रांश ग्रुप के श्री संजीव सक्सेना जी ने बताया की वो इस कार्यक्रम कि भूमिका लगभग ६महिने से मना रहे थे!इसके लिए उनकी स्वामी चक्रपाणी जी महाराज एंव गुरुदेव कपाली जी महाराज जी के साथ लगातार वार्ता चल रही थी कयोंकि इस प्रोग्राम को करने का आदेश उन्हें रामकुमार सक्सेना गुरू जी ने दिया था! आज गुरू जी हमारे बीच नही हैं,हमें हर हाल में इस प्रोग्राम को एक एतिहासिक प्रोग्राम बनाना है! वल्ड् कानफ्रेंस की वजह इस प्रोग्राम को आगे बढाया गया है!श्री संजीव सक्सेना जी कायस्थ खबर से बातचीत मैं बताया की उन्होंने इसके लिए सभी चित्रांश संस्थाओं से आगे आकर उनके साथ सहयोग और इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है की इस महापंचायत का विचार जरुर उनका है मगर आदेश सभी संस्थाओं के मान्य होंगे और उन्हें से विचार विमर्श के बाद इस कायस्थ महापंचायत का समय और तारीख घोषित की जायेगी
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

