
होटेल ओ०के०डीलक्स मीरजापुर उत्तर प्रदेश मैं कायस्थवृन्द द्वारा गोष्ठी आज
कायस्थ एकता व विकास के सम्बन्ध मे विचारधारा बनाने के लिये प्रतिबद्ध व दृढसंकल्पित सक्रिय कायस्थों द्वारा "सामूहिक नेतृत्व"बनाने के क्रम मे "कायस्थवृन्द " के तत्वावधान मे होटेल ओ०के०डीलक्स मे आज 12 अप्रैल को प्रथम बैठक प्रात: 9 बजे से।वरिष्ठ सक्रिय कायस्थसेवी व लोकप्रिय चिकित्सक डा०अरविन्द्र श्रीवास्तव जी द्वारा संयोजित/आहूत इस बैठक मे "अखिल भारतीय कायस्थ महासभा","कायस्थवृन्द","जय चित्रांश आन्दोलन","कमला प्रसाद सोसायटी आफ इन्डस्ट्रियस फैमिलीज","कायस्थ फ्रेन्डशिप क्लब"एवं "जय चित्रांश कल्याण समिति" इत्यादि संस्थाओं के मुखिया एवं व्यक्तिगत रूप से सक्रिय साथी विशेष रूप से सम्मिलित होंगे।
बैठक मे कायस्थ संगठन,बेरोजगारी,दहेज इत्यादि समस्याओ व उनके समाधान इत्यादि पर विचार विमर्श किया जायेगा।