
बिहार मे बीजेपी टिकट बटवारे मे कायस्थ समाज की उपेक्षा से आर के सिन्हा नाराज
बिहार चुनाव मे बीजेपी के टिकट बटवारे मे हुई कायस्थ समाज की उपेक्षा ने बीजेपी के राज्य सभा कायस्थ सांसद और सर्वमान्य कायस्थ नेता श्री आर के सिन्हा को भी हैरान कर दिया है I उन्होंने कायस्थ खबर को बताया की वो इसबार के टिकट बँटवारे को देखकर मर्मांहत है । उन्होंने बताया की कुछ कारणों से वो चुनाव समिति में नहीं थे तो शायद, वो भी अब पार्टी में "मार्गदर्शक" की भूमिका में ही आ गये है या ऐसा ही कुछ नासमझों की समझ में आ रहा है। इसीलिए किसी ने भी उनसे इस बार किसी ने टिकट के बारे में कोई विमर्श नहीं किया ।पढ़े : बिहार मे राजनैतिक समीकरण से कायस्थ समाज हताशउन्होंने ये कायस्थ खबर को ये भी बताया की बिना पूछे राय देने या किसी की चमचागगिरी करने की आदत न तो उनकी रही है और न अब जीवन के इस पड़ाव पर बदलने वाली है । फिर भी उन्होंने कुछ दमदार और समर्पित कायस्थ कार्यकर्ताओं को टिकट देने की पुरज़ोर पैरवी की और माननीय अमित शाह जी को व्यक्तिगत पत्र भी लिखा I फिर भी दु:ख का विषय है कायस्थ समाज से चुनाव समिति में शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद के होने के बाबजूद अनेकों जातियों को उनकी आबादी के अनुपात में कई गुना ज़्यादा सीटें मिलीं जबकि कायस्थों की एकमात्र कायस्थ महिला सिटिंग विधायक की सीट भी काट दी गयी।पढ़े : नरकटियागंज से बीजेपी ने कायस्थ विधायक रश्मि वर्मा का टिकट काटा , कायस्थ संगठन बीजेपी से नाराजश्री सिन्हा ने रोष प्रकट करते हुए कहा की शायद कायस्थ समाज को उसकी अंधभक्ति का पुरस्कार मिला। बाक़ी जातियाँ हल्ला- गुल्ला और मुखर विरोध में विश्वास रखती हैं इसीलिये पार्टी ने उन्हे ज़्यादा तरजीह दी। उन्होंने बताया की २४ सितम्बर तक कुछ निजी कारणों से वो वो अभी देहरादून मैं है उसके बाद 2 दिन पटना रहेंगे I फिर रविवार को दिल्ली आकर आगे के हालत पर रणनीति तय करेंगे I[yop_poll id="5"]
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
