
10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में कायस्थ समाज के लोगो का परचम लहराया
10 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में कायस्थ समाज के लोगो का परचम लहराया , भोपाल से सार्वप्रदेशिक कायस्थ संस्था के श्री वेद आशीष ने कायस्थ खबर को बताया की इस आयोजन मे कायस्थ समाज के एक केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद , दो सांसद श्री आर के सिन्हा, श्री आलोक संजर गोवा की राज्यपाल पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष श्री कैलाश सारंग, श्री के के श्रीवास्तव , श्री भगवत शरण माथुर, आईएएस श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री आजाद शत्रु, श्री राकेश श्रीवास्तव श्री आर के माथुर, श्री अनिल सक्सेना दिल्ली सहित 246 कायस्थ अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव सहित 34 अन्य कायस्थ पत्रकार, 52 सहित्यकार, विधायक श्री विश्वास सारंग और भाजपा से जुडे़ 100 से अधिक कायस्थ बंधु ने अपना सहयोग प्रदान कियागौरतलब है इस विश्व हिन्दी सम्मेलन का समापन भी कायस्थ रत्न श्री अमिताभ जी के कर कमलो से किया जायेगा जय कायस्थ, जय भारतसूची के अनुसार लगभग 1300 से भी अधिक कायस्थ बंधु इस सम्मेलन के भागीदार रहे है I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
