
बाड़मेर मे ओम माथुर को राजस्थान का सी एम् बनाने के पोस्टर लगे : कायस्थ युवा दल का हगामा
बाड़मेर मे 2 दिन पहले अचानक लोगो के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने बाड़मेर मे कई जगह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर को राजस्थान के सी एम् बनाए जाने के समर्थन मे पोस्टर देखे I कुछ ने इसे भाजपा की अंदरूनी राजनीती का हिस्सा बताया तो कुछ ने राजस्थान मे वसुंधरा राजे से नाराज लोगो एवं एकलोकप्रिय कायस्थ नेता के पक्ष मे हो रही रस्साकशी माना Iइन पर कायस्थ युवा दल के जयपुर से प्रवक्ता ललित सक्सेना ने कायस्थ खबर को बताया की कायस्थ युवा दल राजस्थान के लोकप्रिय कायस्थ नेता को राजस्थान के सी एम् बनाने के लिए मुहीम चलाये हुए है और भाजपा को देर सवेर इसे स्वीकार करना ही होगा Iउन्होंने बताया कि इस सिलसिले मे बाड़मेर मे उनके सक्रिय सदस्यों ने बिभिन्न स्थानों पर ये पोस्टर लगवाए थे I जिसके बाद कायस्थ युबा दल के सदस्यों को १ दिन के लिए नजर बंद भी रखा गया है I कायस्थ युवा दल प्रशासन के इस कार्य का विरोध करता है I गौरतलब है की कायस्थ युवा दल कायस्थ समाज के युवा सक्रीय कायस्थों का एक समूह है जिसमे पुरे राजस्थान समेत देश मे भर मे अपनी उपस्थति दर्ज करवानी शुरू की है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
