ग्रेटर नोयडा वाय एम सी ए क्लब मै कायस्थ समाज ग्रेटर नोयडा ने पहली संगत पंगत का आयोजन किया! शहर के कायस्थ बंधू परिवार सहित उपस्थित हुए! इस दौरान सामाजिक मुद्दो पर चर्चा के साथ साथ गीत भजन भी सुनाये I कार्यक्रम के शुरूआत सभी के परिचय से हुये I उपस्थित अतुल सक्सेना नविन कुलशेरस्था रचना, सुजाता, लक्ष्मी ने गीत और रचनाये प्रस्तुत की! इस अवसर पर मनीष श्रीवास्तव, उमेश वर्मा, दिवाकर सिन्हा भी उपस्थित होकर उत्साह वर्धन किया I कार्यक्रम में मुखरूप से संजय श्रीवास्तव शैलेन्द्र श्रीवास्तव अरविन्द श्रीवास्तव पवन, राकेश , संजय श्रीवास्तव नाटी उपस्थित थे!
