
पार्षद सीमा माथुर ने युवाओं को दिया हेलमेट पहनने के सन्देश
कायस्थ खबर ब्यूरो, जयपुर I पार्षद सीमा माथुर के पास आज कुछ युवा सेना में भर्ती होने के लिए कुछ प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए आए ।पाषॆद के यह पूछे जाने पर कि क्या वे हेलमेट पहन कर आए हैं? युवाओं के मना करने पर उन्होंने दस्तावेजों को जारी करने के लिए मना किया तथा उनको हेलमेट पहन कर आने का कहा । युवाओं के पालन करने पर ही सीमा माथुर द्वारा दस्तखत करने से उन्हें इस तरह एक संदेश दिया ।कायस्थ खबर पार्षद सीमा माथुर के इस कदम की प्रशंशा करता है और उन्हें समाज हित में ऐसे कार्य करने के लिए बधाई देता है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
