
विज्ञापन
कायस्थ वृंद की आगरा बैठक यूपी चुनावों में कायस्थों की दिशा तय करेगी – सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ
स्पोंसेर्ड डेस्क I कायस्थ वृंद की पंचम राष्ट्रीय बैठक के लिए तैयारियों का बिगुल आज सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने बजा दिया है I कायस्थ खबर से बात करते हुए सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कहा की 14 और १५ मई को होने वाली इस बैठक के लिए आगरा में उनकी टीम ने कमर कास ली है I कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र कुलश्रेष्ठ और राष्ट्रीय समन्वयक डा अरविन्द के साथ लगातार बैठक के प्रारूप को लेकर मंत्रणा जारी हैसुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कायस्थ वृंद की सामूहिक नेत्रत्व की अवधारणा को कायस्थ समाज के लिए आज की ज़रूरत बताते हुए कहा की अब संगठन और पद का मोह त्याग कर सबको एक साथ आने की ज़रूरत है I तभी २०१७ के चुनावों में कायस्थ समाज उनकी अपनी पार्टी भारतीय कार्यस्थ सेना के नेतृत्व में अपनी राजनैतिक शक्ति दिखा पायेगासुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कायस्थ खबर को ये भी बताया की उनकी पार्टी भारतीय कार्यस्थ सेना का गठन ही कायस्थ समाज के प्रतिनधित्व के तोर पर हुआ था I जिसमे जब भी कायस्थ समाज के लोगो पर कोई संकट आता है तो सेना की और से संज्ञान में आने पर पूरी मदद की जाती है I सुरेन्द्र यूपी चुनावों में भी लगभग ८० सीटो पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारने जा रहे है Iउन्होंने बताया की कायस्थ समाज के लिए वो किसी भी पार्टी से तालमेल कर सकते हैं बशर्ते वो कायस्थ समाज के प्रतिनिधित्व के तोर पैर उन्हें उतनी सीटे दे दे बाकी सीटो पर उनकी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवारो का प्रचार करेगी I14 मई के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया की अब तक इसके लिए राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा , कांग्रेस विधायक प्रदीप माथुर , राज्य सभा सांसद पवन वर्मा जैसे लोगो को आमंत्रित किया जा चुका है I पुरे देश से विभिन्न संगठनो के १०० से अधिक प्रतिनिधि इस २ दिवसीय बैठक में भाग लेने आ रहे है I जिसकी अध्यक्षता कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव करेंगे Iबैठक में चिंतन और बिभिन्न मुद्दो पर घोषनाए की जायेंगी I इसी दिन लगभग २५ सीटो पर प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी जायेगी I आगरा में कायस्थ वृंद की पंचम बैठक का कार्यक्रम स्थल मिल्टन पब्लिक स्कूल (प्रांगण), अबधपुरी , बोडला-बिचपुरी रोड, आगरा है