17 अप्रैल का कार्यक्रम कायस्थ समाज के सभी भाई, बहनों युवा साथियों , बुजुर्गो हमारे समाज के दैदीप्यमान नक्षत्रों हमारे अग्रजों ,मार्गदर्शकों हमारे आप सभी अपनो के मार्गदर्शन संरक्षण मेहनत और अपने संघटन के प्रति आपके प्यार की बदौलत सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है । इस अवसर पर हम सभी का भरसक प्रयास था की हम आप सभी को यथोचित सम्मान देते लेकिन उम्मीद से अधिक हजारों की संख्या में आपकी उत्साहजनक उपस्थिति में मिले आपके असीम प्यार में हम वह सब भूल गये जो हमें करना चाहिए था, निश्चित रूप से हम से जाने अनजाने में बहुत कमियां, त्रुटियां, भूल हुई होंगी जिन्हें हम सहर्ष स्वीकार करते हैं । आपको हुए कष्ट केलिए व्यक्तिगत रूप मै क्षमा प्रार्थी हूँ । विशाल ह्रदय मेरे आप सभी मेरी छुद्रता के लिए मुझे माफ़ करदेंगे ऐसा मुझे विश्वास है ।उन मित्रों शुभ चिंतकों को भी कोटिशः धन्यवाद जिन्होंने मेरी गलतियों पर अपनी पेनी दृष्टि बनाये रखी और मेरी गलतियों से मुझे साक्षात्कार कराने की कृपा की मै अपने उन मित्रों का बहुत बहुत आभारी हूँ और प्रार्थना करता हूँ की भविष्य मेँ भी मुझे अपने प्यार का पात्र बनाये रखते हुए मेरी गलतियों से मुझे आगाह करते रहेंगे । एक और निवेदन की यदि मेरे मित्र किसी कार्यक्रम से पूर्व भी मुझे यदि अपना मार्गदर्शन दे देंगे तो कार्यक्रम के दौरान गलतियां कम होने की संभावना रहेगी । आपके प्यार स्नेह और मार्गदर्शन का आकांक्षी आपका हीविश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ

लक्ष्य २०१७ को सफल बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद – विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश कार्यकर्ता सम्मलेन "लक्ष्य २०१७ " कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों , कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है I कायस्थ समाज के सामाजिक सशक्तिकरण एवं राजनैतिक भागीदारी के लिए २०१७ के यूपी चुनावों के मद्देनजर आयोजित इस समारोह को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की संगठनात्मक ताकत दिखाने के भी सफल प्रयास किये गये I कायस्थ खबर को भेजे अपने सन्देश में उन्होंने कहा