इसी सिलसिले में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम् प्रभारी पश्चिम भारत विनोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ABKM गुजरात के प्रदेश पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बड़ोदा के कायस्थ विधायक मधु श्रीवास्तव से मिले तथा उनसे भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर निर्माण केलिये सरकार से भू खंड दिलाने की मांग कीज़रूर पढ़े : 31 जुलाई को एक बार फिर कायस्थ खबर परिचर्चा और संवाद : नॉएडा में देश भर से राजनैतिक, सामाजिक और व्यापारिक कायस्थ होंगे फिर से समाज के सवालों के आईने में मधु श्रीवास्तव ने प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करते हुए अपने ही स्वामित्व की 2.5 बीघा जमीन मंदिर निर्माण हेतु देने की घोषणा कर दी तथा मंदिर निर्माण के लिए और भी सहयोग देने का वायदा किया I इसके बाद प्रतिनिधि मंडल श्री चंद्रकांत जी से भी मिला उन्होंने भी सहयोग करने का वायदा किया है ।गौरतलब है की अभाकाम राजस्थान में तीर्थ राज पुष्कर में भी श्री चित्रगुप्त मठ की स्थापना हेतु भी प्रयत्नशील है और इसकी राजस्थान यूनिट उसके लिए कार्य में लगी है कायस्थ खबर अभाकाम को उनके भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर निर्माण और प्रचार प्रसार में अग्रणी भूमिका के लिए बधाई देता हैमुख्य बाते
- बड़ौदा में गुजरात राज्य मेँ बनेगा भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पहला बनेगा भव्य मंदिर
- मंदिर निर्माण के लिये बड़ौदा के विधायक मधु श्रीवास्तव ने दी अपनी 2.5 बीघा जमीन
- चंद्रकांत श्रीवास्तव leader opposition Municipal coorporation बड़ौदा ने हर संभव सहयोग का दिया भरोसा ।

अभाकाम की पहल से बड़ौदा गुजरात मेँ बनेगा भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पहला मंदिर
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की पहला से गुजरात जिले में बड़ौदा भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पहला मंदिर बन्ने का रास्ता अब साफ़ हो गया है I अभाकाम के राष्ट्रीय महामंत्री विश्विमोहन कुलश्रेष्ठ ने कायस्थ खबर को भेजी जानकारी में बताया की इसके लिए ज़रूरी सभी औपचारिकताये पूरी कर ली गयी है