
मैंने राजनीती से ही संन्यास ले लिया है , राजपा में वापस आने की बातें गलत है – ह्रदय कुमार स्वप्निल
मैंने एक्टिव राजनीती से ही संन्यास ले लिया है ये कहना है राजपा से राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफ़ा देने वाले ह्रदय कुमार स्वप्निल का I कायस्थ खबर ने जब उनसे इस्तीफे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की जिन नीतियों का हम विरोध कर रहे थे अगर वही हम भी अपना लें तो ये सही नहीं होगा I इस पर कायस्थ खबर ने उनसे फिर पूछा की जब कल तक वो लखनऊ के रवीन्द्रालय में खुद ही मनोज श्रीवास्तव के मुख्य मंत्री पद के उम्मीदवार होने की घोषणा कर रहे थे तो अचानक क्या हुआ ? आखिर सिर्फ १ दिन बाद ही क्यूँ उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जिस पर उन्होंने कोई कमेन्ट करने से मना कर दियाकायस्थ खबर के उनकी राजपा में वापसी पर भी उन्होंने मना कर दिया उन्होंने कहा की वो फिलहाल सक्रीय राजनीती से ही संन्यास ले रहे है I इसलिए वापसी का सवाल नहीं उठता है I हालांकि स्वप्निल राजपा के लिए कितना नुक्सान पहुंचा पायेंगे इसका आंकलन अभी करना जल्दबाजी होगा लेकिन उनके जाने का असर दिखना शुरू हो गया है I कल से अब तक एक प्रत्याशी ने टिकट वापस कर दिया है और आज सुबह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेश दीक्षित ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है Iऐसे में राजपा का अगला कदम अब क्या होगा वो कैसे इस असंतोष को काबू में करेगी इसका फैसला तो वक्त ही तय करेगा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
