कायस्थ खबर ब्यूरो I जैसा की उम्मीद की जा रही थी उसके अनुरूप इलाहबाद ABKM पारिया गुट की स्थानीय इकाई ने इसके राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव की जिद के आगे अपना विरोध दिखा दिया I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार पूरा कार्यक्रम अव्यवस्थाओ और गलतियों के चलते अब तक का सबसे बड़ा असफल कार्यक्रम साबित हुआ I

कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियां
अमित श्रीवास्तव की मुश्किल , कार्यक्रम में मौजूद रहे बमुश्किल २५ कायस्थस्थानीय इकाई की गुटबाजी का असर इस कदर रहा की आयोजक बमुश्किल २५ -५० कायस्थ ही जुटा पाए I सूत्रों की माने टीस विरोध के चलते बसपा के स्थानीय लोगो को बुलाकर भीड़ दिखाने का प्रयास किया गया लेकिन उसके बाबजूद भी सब मिलाकर १०० -१५० लोग ही दिखाई दिए I
क्या सियासी जंग में भगवान् चित्रगुप्त को भुला पारिया गुट ? अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यक्रम में नहीं हुआ भगवान् चित्रगुप्त का पूजन कायस्थ समाज की संस्था के नाम पर आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे आश्चर्यजनक बात ये रही की कार्यक्रम में भगवान् चित्रगुप्त के पूजन की भी वयवस्था ना होने का आरोप लोगो ने लगाया I नाम ना छापने की शर्त पर एक स्थानीय नेता ने कायस्थ खबर को बाते की बसपा के लिए किये कार्यक्रम के चलते बहन जी ना नाराज हो जाए इसलिए कायस्थों ने भगवान् चित्रगुप्त से ही दुरी बना ली I हालांकि इस बात की पुष्टि और समर्थन कोई भी आगे आ कर बोलने को तैयार नहीं I
गैर कायस्थों पत्रकारों को सम्मान पर विवाद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पारिया गुट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजित इस कायस्थ समाज समारोह में एक भी कायस्थ को सम्मानित नहीं किया गया I लोगो ने आरोप लगाया की मीडिया को मैनेज करने के लिए आयोजको ने मुस्लिम और ब्राह्मण पत्रकारों को सम्मानित कर दिया I
स्थानीय बागियों पर बरसे मुकेश श्रीवास्तव अनुभव की कमी और अधिक उत्साह ने आयोजको को पहले ही बैकफुट पर ला दिया था, जिसके चलते कार्यक्रम असहज स्थिति, स्थानीय टीम के नदारद और उनके सामूहिक इस्तीफे की धमकी से नाराज पारिया गुट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव परेशान दिखे उन्होंने कहा की आज अगर वो लोग यहाँ आये होते मैं सबके इस्तीफे अभी स्वीकार कर लेता I इस पुरे गुटबाजी के सूत्रधार बने आयोजक भी आखिर में गलती को स्वीकार करते दिखे तब तक बसपा प्रत्याशी अमित श्रीवास्तव का बहुत नुक्सान हो चुका था I
आप की राय
आप की राय