
कायस्थ खबर चुनावी चर्चा : जाती का सम्मान ना करने वाले बसपा प्रत्याशी अमित श्रीवास्तव का कायस्थ वोटबैंक कर सकता है विरोध, डा राजेन्द्र प्रसाद की जगह डा अम्बेडकर को संविधान निर्माता के प्रचार से कायस्थ नाराज
कायस्थ खबर डेस्क I इलाहबाद उत्तरी की लड़ाई यूपी चुनाव में जैसे जैसे सामने आ रही है I कायस्थ समाज में अमित श्रीवास्तव को वोट देने को लेकर विरोध के स्वर भी उठने शुरू हो गए है I दरअसल बसपा के चुनाव लड़ने के चलते अमित श्रीवास्तव ने ऐसी बात अपने प्रचार में प्रयोग करी है जो कायस्थ समाज को नागवार गुजरी है Iअमित श्रीवास्तव ने अपने प्रचार में डा भीम राव आंबेडकर को संविधान निर्माता बताते हुए उनको प्रचार में श्रन्धान्जली दी है जिसको लेकर इलाहबाद के कायस्थ समाज में आक्रोश है I गौरतलब है की कायस्थ समाज पिछले कई सालो से संविधान निर्माता के तोर पर देश रत्न डा राजेन्द्र प्रसाद की जगह डा अम्बेडकर को ही संविधान निर्माता कहने का विरोध करते रहे है I कायस्थ समाज के कई बड़े नेताओं ने पहले भी डा राजेन्द्र प्रसाद को संविधान निर्माता घोषित करने की मुहीम चालाई हुई है I और उसको लेकर हर साल उनके जन्मदिन 3 दिसम्बर को देश भर में आयोजन भी किये जाते रहे है Iकायस्थ समाज की मांग के चलते ही बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता दिवस पर अपने संबोधन में संविधान निर्माताओं को श्री देने की शुरुआत की थी Iऐसे में अगर बसपा में रहने की वजह से अगर अमित श्रीवास्तव कायस्थ समाज का स्वाभिमान ही दांव पर लगा देते है तो कायस्थ समाज उनको वोट नहीं करने का मन बना चुका है I हालांकि ज़मानी तोर पर अमित ने इलाहबाद उत्तरी के मठाधीशो को साध कर इस परेशानी को हल करने की कोशिश की है मगर अपने ही महापुरुष के अपमान को लेकर कायस्थ समाज अमित को पसंद नहीं कर रहा है I बीते दिनों लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि और कायस्थ रत्न विवेकानंद जी की जयंती पर भी अमित श्रीवास्तव की अनुपस्थिति कायस्थ समाज को बहुत अखरी थी Iइलाहाबाद से ही कायस्थ समाज में सक्रीय एक समाज सेवी ने कायस्थ खबर को बताया की लोग भले ही सामाजिक दबाब में सामने कुछ ना कहे लेकिन वोट डालने के समय इन बातो के मद्देनजर अमित को वोट नहीं कर सकते है I