
नॉएडा से रजनी श्रीवास्तव एवं धौलाना से ललित मोहन सक्सेना ने आज नामांकन किया
कायस्थ खबर ब्यूरो I पीस पार्टी के प्रत्याशी के तोर पर एक और चित्रांश ललित मोहन सक्सेना ने आज गाज़ियाबाद की धौलाना विधान सभा सीट से अपना नामांकन कर दिया I उनके साथ पीस पार्टी के कई कार्यकर्ता साथ थे I ललित मोहन सक्सेना की इस विधान सभा सीट पर मजबूत स्थिति है Iनॉएडा से भी आज यहाँ की महिला चिकित्सक रजनी श्रीवास्तव ने भी अपना नामंकन किया I उनके साथ नामांकन में शहर के समाज सेवी अम्बुज सक्सेना एवं उनकी पत्नी प्रस्तावको के तोर शामिल हुई I