
पत्रकार राजुल निगम का सड़क दुर्घटना में निधन
सुल्तानपुर के पत्रकार राजुल निगम का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है I वो न्यूज़ २४ में कार्यरत थे I उनके साथी आलोक ने अपनी वाल पर उन्हें श्रधाजली देते हुए लिखा "कुछ लोग जीवन का वो हिस्सा बनते है जिनके जाने से लगता है मानो सब समाप्त हो गया...राजुल निगम और मेरा साथ 20 सालो का है...हर वक़्त हँसता चेहरा....न कोई झिझक न कोई तनाव....बस काम के लिए पागल....कभी-कभी लगता था की राजुल जैसा कोई हो ही नहीं सकता....मुझे मीडिया में लाने वाला भी राजुल ही है....एक छोटे से चैनल में हम दोनों ने 2000 में साथ काम की शुरुवात की थी....तब से अब तक तक़रीबन हर ख़बर पर हम साथ ही रहे...कोई ख़बर की सूचना मिले तो मैं सबसे पहला फ़ोन राजुल को ही मिलाता था...राजुल हमे यूँ छोड़ जायेगा और ऐसे मुँह मोड़ लेगा ये आज भी यकीन नहीं होता...उसकी दुर्घटना के बाद से उसके पार्थिव शरीर के साथ मैं उससे अलग नही हुआ....मन में ना जाने कितनी विचारधाराएँ और यादें कौंध रही थी....पर जाने वाले को कौन रोक सकता है....बस इतना है की सब कुछ स्तब्ध हो गया है...वो उसका परिवार और हम सब जड़वत है...अभी भी यक़ीन नहीं है की राजुल हम सबसे दूर जा चुका है....राजुल के साथ आज एक युग का अंत हुआ है....ईश्वर उनके पूरे परिवार को हौसला दे और हम सबको इस दुःख को सहने की शक्ति......."कायस्थ खबर दुःख की इस घडी में उनके परिवार के साथ है और भगवान् चित्रगुप्त से प्रार्थना करता है की वो उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे I