
दुखद : जयपुर में दोहरा हत्याकांड , पिता-पुत्र की हत्या से कायस्थ समाज आक्रोशित
कायस्थ खबर ब्यूरो I जयपुर के मानसरोवर में बाप बेटे के दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार रजत पथ में रहने वाले राजनारायण सक्सेना और उनके सौरभ सक्सेना के घर से बदबू आने के चलते जब पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया तो इस दोहरे हत्याकांड का पता चला I २ दिन पहले हुई ह्त्या के कारण पिता पुत्र के शव फुल चुके थे Iराज राजनारायण जयपुर के ही रहने वाले कायस्थ समाज सेवी मधुकर सक्सेना के बहनोई थे I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से पिता पुत्र इस मकान होटल में बदलने के काम में लगे थे और उसी के लिए इसमें काम चल रहा था I पुत्र सौरभ का कई साल पहले तलाक हो चुका है Iअडिशनल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ह्त्या का मामला दर्ज किया है , पुलिस में प्राम्भिक जांच में शरीर पर चोट के निशाँ पाए हैह्त्या की सुचना के बाद जयपुर कायस्थ समाज ने इस दोहरे हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच एवं दोषियों को जल्द से जल्द हिरासत में ले कर न्याय की की मांग की है