
यूपी चुनावों के बाद कायस्थ समाज पर ‘कायस्थवृन्द’ की भावी रणनीति तैयार
कायस्थ खबर डेस्क I "कायस्थवृन्द' के राष्ट्रीय संयोजक डा० अरविन्द्र श्रीवास्तव के इलाहाबाद आगमन पर "कायस्थवृन्द" से सम्बद्ध अनेक संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने मुलाकात की।
इस अवसर पर डा० अरविन्द्र श्रीवास्तव ने 'कायस्थवृन्द' की भावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की।मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कतिपय लोगों द्वारा " कायस्थ वृन्द' को संगठन मानने पर चिन्ता व्यक्त की एवम् इस भ्रान्ति को दूर करने पर बल दिया।नवनीत श्रीवास्तव ने "कायस्थ वृन्द" के नियन्त्रणकर्ता समूह "मुखिया" द्वारा कायस्थ उद्यमियो को प्रोत्साहित करने के प्रस्ताव को पारित करने पर हर्ष जताया।अभिषेक श्रीवास्तव ने "कायस्थवृन्द" द्वारा चलाये गचे सफल "मतदाता प्रोत्साहन अभियान" को आगे भी चलाने का अनुरोध किया। राहुल निर्खी ने जिलाबार कायस्थ संगठनो के प्रतिनिधियो के साथ संयुक्त विचार विमर्श करने पर बल दिया। सुशील श्रीवास्तव ने कायस्थ बिद्याथियो में प्रतियोगी जज्बे को बढ़ाने के लिये कार्य योजना तैयार किये जाने का अनुरोध किया।चर्चा संचालन दीपक श्रीवास्तव ने किया।