यु तो नीरा शास्त्री के लिए किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है I नीरा शास्त्री भारत के द्वीतीय प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधु है I और कई सालो से बीजेपी में हैं I उनको बीजेपी में लाने का श्रेय लाल कृष्ण आडवाणी को जाता है I कायस्थ समाज में नीरा दीदी के नाम से प्रसिद और सबकी चहेती है I उन्होंने राजनीती में कायस्थ समाज की महिलाओं का प्रतिनिधित्व सफलता पूर्वक किया , कायस्थ समाज के हित में सडको पर भी उतरने से नहीं हिचकने वाली नीरा शास्त्री हर युवा कायस्थ का आदर्श है , ऐसे में काफी समय से कायस्थ समाज बीजेपी से उनको उनके कद के अनुरूप बीजेपी में स्थान देने की मांग करता रहा है I २०१५ में कायस्थ खबर परिचर्चा के दौरान भी राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा से लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप माथुर तक इस बात के लिए एक राय थे की बीजेपी में उनको समुचित स्थान और सम्मान दिया जाना चाह्यी Iकायस्थ खबर परिचर्चा एवं संवाद के दौरान कायस्थ समाज में महिला राजनीती पर चर्चा करते हुए नीरा शाष्त्री के साथ विधायक प्रदीप माथुर और कायस्थ खबर के आशु भटनागर I फोटो : राजेश निगम
लेकिन आज २ साल की मुहीम के बाद नीरा शास्त्री यूपी चुनावों में भाजपा की प्रचारक के तोर पर सामने निकल कर आई है और नरेंद्र मोदी के साथ जिस तरह से चुनवी कैम्पेन में आगे रही उससे ना सिर्फ नीरा शास्त्री का सम्मान बढ़ा है बल्कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कायस्थ समाज को भी सम्मान दिया हैविश्व महिला दिवस पर आज कायस्थ समाज नीरा दीदी को एक बार फिर से शुभकामनाये देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैबीजेपी में नीरा शास्त्री को मिले सम्मान पर हम सभी बीजेपी को धन्यवाद देते है नीरा शास्त्री कायस्थ समाज की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और हम सब उनके पीछे एक साथ खड़े हैं I उनके साथ मेरी नारी शक्तिकरण और दहेज़ जैसी समस्याओं को लेकर बात हुई है जल्द ही इस पर हम लोग लोगो के सामने आयेंगे
डा ज्योति श्रीवास्तव (राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा- अखिल भारतीय कायस्थ सभा )