
कैलाशसारंग स्वस्थ है, रूटीन चेकअप के लिए मेदांता में आये, सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान ना दें – विशवास सारंग
कायस्थ खबर ब्यूरो I कायस्थ समाज के वयोवृद्ध नेता कैलाश सारंग जी बिलकुल सही है I कृपया सोशल मीडिया में उनको लेकर किसी तरह की अफवाहे ना फैलाए I ये बात उनके सुपुत्र और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विशवास सारंग ने कायस्थ खबर से फ़ोन पर कही Iविस्वास सारंग ने बताया की हाँ उनको रूटीन चेकअप के लिए मेदांता में लाया गया है , जहाँ वो बिलकुल ठीक है I सोशल मीडिया पर उनकी नाजुक हालत की आई जानकारी को उन्होंने गलत बताते हुए कहा की वो अब स्वस्थ है I और समाज से ऐसी अफवाहों से बचने को कहा I