

वार्ड 71 संजयनगर गाज़ियावाद से बीजेपी के खिलाफ उतरी निर्दलीय अलका भटनागर, सामान्य सीट पर भी ओबीसी को टिकट देने से नाराज
कायस्थ खबर डेस्क I आखिर कार कायस्थों ने बीजेपी से बगावत करके अपना दावा करने की महीम शुरू कर ही दी है I इसकी शुरुआत भी गाज़ियाबाद के संजय नगर वार्ड 71 से श्रीमती अलका भटनागर धर्मपत्नी गौरव राज भटनागर ने अपने नामांकन को करके कर दी है Iकायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार अलका यान से बीजेपी से टिकट की उम्मीद कर रही थी I क्षेत्र में लोगो के बीच लोकप्रिय अलका को दरकिनार करके बीजेपी ने सामान्य सीट पर भी एक ओबीसी को टिकट दे दिया जिसके बाद स्थानीय लोगो में इसकी ज़बरदस्त प्रतिक्रया हुई और सभी ने एक मत से बीजेपी को सबक सिखाने की बात कहीइसके साथ ही ये सवाल भी बीजेपी से यहाँ के लोग लगातार पूछ रहे है की आखिर सामान्य सीट पर सामान्य प्रत्याशी की जगह अन्य को प्रत्मिकता का कारण क्या है ? क्या बीजेपी सवर्णों को उनके समर्पण का ये इमाम दे रही है I 

।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
