गांव के रहने वाले शिवकुमार सक्सेना की पुत्री अंजली नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज श्योगनपुर संकिसा में 8वीं की छात्रा थी| उसके पिता मजदूरी करते हैं। बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे वह सूखी लकड़ी बीनने खेतों की ओर जा रही थी। गांव के सरकारी नलकूप की 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन का तार दो दिन से जमीन पर टूटा पड़ा था। उसके पास से निकलने के दौरान अचानक वह बिजली की चपेट में आ गई। उसकी साथी सपना ने गांव जाकर मामले की सूचना दी। इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाइन मैन को बिजली काटने के लिए फोन किया। लेकिन बिजली नहीं कटी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पहुंची पुलिस व एसडीएम सदर अजीत सिंह ने ग्रमीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फरुखाबाद से अनूप तिवारी की रिपोर्ट 
दर्दनाक : फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग की लापरवाही ने ली अंजलि सक्सेना की जान, बिजली मंत्री कब लेंगे संज्ञान
कायस्थ खबर डेस्क। फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में जमीन पर टूटे पड़े विद्युत तार में चिपककर लकड़ी बीनने जा रही 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही से आक्रोशित होकर गांव वालों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस व एसडीओ ग्रमीण विद्युत एवम एसडीएम सदर अजीत सिंह ने उचित मुआवजा दिलाने का वायदा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव के रहने वाले शिवकुमार सक्सेना की पुत्री अंजली नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज श्योगनपुर संकिसा में 8वीं की छात्रा थी| उसके पिता मजदूरी करते हैं। बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे वह सूखी लकड़ी बीनने खेतों की ओर जा रही थी। गांव के सरकारी नलकूप की 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन का तार दो दिन से जमीन पर टूटा पड़ा था। उसके पास से निकलने के दौरान अचानक वह बिजली की चपेट में आ गई। उसकी साथी सपना ने गांव जाकर मामले की सूचना दी। इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाइन मैन को बिजली काटने के लिए फोन किया। लेकिन बिजली नहीं कटी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पहुंची पुलिस व एसडीएम सदर अजीत सिंह ने ग्रमीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फरुखाबाद से अनूप तिवारी की रिपोर्ट
गांव के रहने वाले शिवकुमार सक्सेना की पुत्री अंजली नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज श्योगनपुर संकिसा में 8वीं की छात्रा थी| उसके पिता मजदूरी करते हैं। बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे वह सूखी लकड़ी बीनने खेतों की ओर जा रही थी। गांव के सरकारी नलकूप की 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन का तार दो दिन से जमीन पर टूटा पड़ा था। उसके पास से निकलने के दौरान अचानक वह बिजली की चपेट में आ गई। उसकी साथी सपना ने गांव जाकर मामले की सूचना दी। इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाइन मैन को बिजली काटने के लिए फोन किया। लेकिन बिजली नहीं कटी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पहुंची पुलिस व एसडीएम सदर अजीत सिंह ने ग्रमीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फरुखाबाद से अनूप तिवारी की रिपोर्ट
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
