




















आप सबको यह विद्यमान है की इस ब्रम्हांड में लेखनी के अधिष्ठाता देवता प्रभू श्री चित्रगुप्त जी हैं ।
अगर आप चाहते हैं की आपको लेखन छमता बढ़ानी हैं तो #गंगा_सप्तमी के दिन जो प्रभू श्री चित्रगुप्त के अवतरण यानि प्रगट होने का दिन है #प्रगट_उत्सव अगर पूरी विधि विधान से पंचौपचार से प्रभू की पूजा कर उनके समक्ष 108 बार *ॐ श्री चित्रगुप्ताय नमः* का जप कर दसांस हवन करें तो आपकी लेखन छमता बढ़ जायेगी।
यह पूर्ण सिद्ध विधि है ।
यकीन नहीं तो इस वर्ष #22_अप्रैल को #प्रगट_उत्सव पड़ रहा है आजमा कर स्वतः देख लें ।मनोज श्रीवास्तव (ABKM india)