
योगी सरकार पर जातियों को भूलने के आरोप लगाने वाले संजय सिंह को जातियों के नाम पर कायस्थ याद नहीं
बीते दिनों योगी सरकार पर एक जाति विशेष को प्रश्रय देने के आरोप लगाने में संजय सिंह भले ही कामयाब रहे हो लेकिन उन्होंने यह बता दिया कि उनकी अपनी पार्टी में भी कायस्थों के लिए कोई जगह नहीं है असल में संजय सिंह को पता ही नहीं है कि उनकी पार्टी में ठाकुर ब्राह्मण बनिया या मुसलमान के अलावा कायस्थ नाम के कोई नेता है भी या नहींयोगी सरकार के विरोध में दिए अपने बयान में संजय सिंह ने लाइन से लगभग 17 जातियों के नाम लिए जिसमें धोबी कुर्मी ओबीसी यादव ब्राह्मण सभी का नाम लिया लेकिन कायस्थों को या तो उन्होंने जाति में गिना नहीं है या वह जानते नहीं है कि कायस्थ भी उत्तर प्रदेश की डेमोग्राफी में कहीं कोई स्थान रखते हैंऐसे में सपा भाजपा के बाद कायस्थों की जो उम्मीद आम आदमी पार्टी से बन रही थी संजय सिंह की जातिवादी मानसिकता या फिर कायस्थ विरोधी जाति की मानसिकता के जरिए लग रहा है कि वहां पर भी कायस्थों को हताशा ही हाथ लगेगी
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
