
- This event has passed.
7 दिसंबर को श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर,पटना सिटी में बिना दहेज विवाह कार्यक्रम
December 7, 2015 @ 6:00 pm - 11:00 pm UTC+0
दहेज समाज का कोढ़ है।इसे समाप्त करने के लिए हर कोई को अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी होगी।समय समय पर मैं इस दिशा में काम करता रहा हूं।7 दिसंबर को श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर,पटना सिटी में बिना दहेज विवाह कार्यक्रम आयोजित करवा रहा हूं। बेटी टेलीकाम इंजीनियर है और लड़का व्यापार करता है।मंदिर परिसर में सायंकाल विवाह होगा।बिना दहेज के इस विवाह का सारा खर्चा समाज के लोग उठाएंगे।आप सभी लोग इस विवाह को देखने जरुर आएं।