Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

लखनऊ में कायस्थो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु वार्ता

July 26, 2015 @ 11:00 am - 3:00 pm +0545

साथियो कायस्थो को रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी वार्ता हेतु मेरे आवास एम.डी.-1/220, सेक्टर डी-1, एल.डी.ए.कालोनी, निकट इंडिया गेस्ट हाउस, कानपुर रोड, लखनऊ पर दिनांक 26.7.15 रविवार को 1100-1500 बजे तक एक मीटिंग आयोजित की जा रही है। इसमे बैंकर श्री अरुणेन्द्र श्रीवास्तव फाइनेंस संबंधी सलाह के लिए मौजूद रहेंगे।मीटिंग मे जिन बंधुओ के आने की पुष्टि हो चुकी है, उनके नाम निम्नवत है : 1. श्री अभिषेक श्रीवास्तव इलाहाबाद से 2. श्री आदित्य सोनभद्र से 3. श्री संदीप श्रीवास्तव गाजीपुर से 4. श्री बृजेश श्रीवास्तव फैजाबाद से 5. श्री आदित्य श्रीवास्तव छपरा बिहार से 6. श्री सौरभ निगम लखनऊ से 7. श्री हनी निगम लखनऊ से 8. श्री पुनीत सक्सेना हलद्वानी से 9. श्री हिमांशु कुलश्रेष्ठ लखनऊ से 10. श्री ललितेश श्रीवास्तव खीरी से 11. श्री शिवकुमार श्रीवास्तव मऊ सेमीटिंग स्थल पर आने के लिए दिशा निर्देश :--------- चारबाग रेलवे स्टेशन से आलमबाग की ओर आने वाली 45 नंबर की बस पकड कर एल.डी.ए. कालोनी मे सेक्टर एफ चौराहे पर स्थित शनिदेव मंदिर पर उतरें। वहां से 300 मीटर दूरी पर इंडिया गेस्ट हाउस है। उसके बगल मे नाले वाली रोड पर 8वां मकान है। चारबाग से पराग डेरी की आटो लेकर भी उपरोक्त स्थल पर उतर कर आ सकते हैं। कोई कठिनाई हो तो काल करें। संजीव सिन्हा

आप की राय

आप की राय

Details

Date:
July 26, 2015
Time:
11:00 am - 3:00 pm +0545