
- This event has passed.
कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन
April 12, 2015 @ 9:00 am - 5:00 pm +0545
मेरठ में 12 अप्रैल को वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम का आयोजन मेरठ कैंट के राजबान बाजार में स्थित अतिथी बैंक्वेट एंड फार्म हाउस में किया जा रहा है। वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए 250 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। वैवाहिक परिचय सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 मार्च है।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जी एन सक्सेना ने बताया कि कायस्थ युवाओं में विवाह को और भी आसान बनाने और कायस्थ एकता के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन मेें भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है।अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :09456481302,09319300291,0989713304, 09319355246