
- This event has passed.
“भगवान् के चरण आप के द्वारे”
April 4, 2015 @ 8:00 am - 5:00 pm +0545

चैत्र मास के पूर्णिमा के दिन भगवान् चित्रगुप्त प्रकट हुए हैं। इस वर्ष पूर्णिमा 04 अप्रैल 2015 को पड़ रहा हैं। कायस्थ विकास परिषद् प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी पूरे देश में भगवान् चित्रगुप्त जी का प्रकटोत्सव मनायेगा। अपने समस्त कायस्थ बंधु - बांधओ से अपील करते हैं कि भगवान् के इस प्रकटोत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।दीपक कुमार श्रीवास्तव,
प्रदेश संगठन सचिव,
कायस्थ विकास परिषद्,
लखनऊ - 226024.
मोबाइल नंबर - 09839324111.