
बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार में कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं खुद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरो ना संक्रमित हो चुके हैकोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं अपनी जाँच करवा लें।
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) August 27, 2020
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
