श्री चित्रगुप्त कायस्थ सेवा समिति ( पंजी.),गाजियाबाद की मुख पत्रिका गाज़ियाबाद कायस्थ समाज सन्देश ( सामाजिक एवं वैवाहिकी होली अंक / अप्रैल 2015 अंक ) युवक-युवतियों के निःशुल्क बायोडाटा के साथ शीघ्र प्रकाशित होने जा रही है।10 अप्रैल 2015 तक छप जायेगी , इसमें | युवक-युवतियों के बायोडाटा निःशुल्क प्रकाशित किये गए हैं ।
कायस्थ समाज से निवेदन है इच्छुक भाई बहन पत्रिका की वार्षिक ( होली - अप्रैल अंक / जुलाई अंक / दीपावली- नवंबर अंक/ ) सहयोग राशि रुपये 150 /-(एक सौ पचास रुपये मात्र) – १.) स्थानीय-गाजियाबाद में / साधारण डाक द्वारा मंगाने पर अथवा २.) कायस्थ सभावों के माध्यम से ( न्यूनतम पांच प्रति ) मंगाने पर एवं देय है ३.) वार्षिक सहयोग राशि रुपये 250 /-(दो सौ पचास रुपये मात्र) - गाजियाबाद से बाहर कोरियर / पंजीकृत डाक द्वारा मंगाने पर देय है ।
पत्रिका को प्राप्त करने के लिए आपसे निवेदन है कि, Shri Chitrgupt Kayasth Sewa Samiti , Ghaziabad / "श्री चित्रगुप्त कायस्थ सेवा समिति , गाजियाबाद" के नाम आंध्रा बैंक, प्रताप विहार , ग़ाज़ियाबाद , अकाउन्ट नम्बर A/c No. 210510100026449 , IFSC Code: ANDB0002105 में धनराशि जमा कर सकते हैं। बैंक डिपॉज़िट सिलिप की कॉपी इ-मेल ( e-mail: srivastavavp@yahoo.in ; kayasthsewasamitigzb@gmail.com ) पर अटैचमेन्ट भेज दें।अथवा अकाउन्ट पेयी क्रॉस्ड चेक स्पीड पोस्ट द्वारा हमें भेज दें |अपना पूरा डाक का पता अवश्य लिखे। सूचना मिलते ही पत्रिका आपके पते पर भेज दी जाएगी। । धन्यवाद अध्यक्ष / महासचिव

अपील – श्री चित्रगुप्त कायस्थ सेवा समिति, गाज़ियाबाद
जय चित्रगुप्त महाराज की, जय चित्रांश
ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमःअपनी प्रति वार्षिक सहयोग राशि रुपये 250 /-(दो सौ पचास रुपये मात्र) - गाजियाबाद से बाहर कोरियर / पंजीकृत डाक द्वारा मंगाने के लिए भेज कर सुरक्षित कर सकते है ।