एक सवाल -क्या एक बार फिर ठगा गया कायस्थ ?
$$ एक सवाल $$
हम कायस्थो का अतीत गौरवशाली था
वर्तमान चिन्ता जनक है और भविष्य दयनीय होगा
अगर इसी तरह हमको बार बार ठगा गया
क्या यह world Kayastha Conference नाचना गाना फिर खाना और घर चले जाना * क्या सन्देश होगा
1- क्या मंचशीन केन्द्रीय नेत्रित्व कायस्थो के लिये कोई योजना बनायगा या आवस्यकता पड़ने पर पद से त्यागपत्र देगा ?
2- क्या इससे राजनितिक अधिकार प्राप्त होगा ?
3- क्या इससे कायस्थो के लिये रोजगार का रास्ता खुलेगा ?
4- क्या दहेज के कारण कायस्थ युवतीयो की बिगड़ती स्तिति पर नियंत्रण लगेगा ?
5- क्या डॉ राजेंद्र प्रशाद का नाम संभिधान निर्मात हो यह प्रस्ताव होगा ?
6- क्या नेताजी सुबाष के मौत जी जाँच हो का प्रस्ताव होगा ?
7- क्या भगवान श्री चित्रगुप्त सर्वसमाज मे कैसे स्थापित हो का प्रस्ताव होगा अगर नहीं तो किस अधिकार से बिना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा - कायस्थ विकास परिषद् - कायस्थ सभा - चित्रगुप्त समिति के बिना यह World Kayasth Conference ?
अरे इसका नाम World Kayasth dance And singing program होना चाहिये था
एक बार फिर ठगा गया कायस्थ अपनों के हाथ
धीरेन्द्र श्रीवास्तव, इलाहाबाद
(ये लेखक के अपने विचार हैं इसका कायस्थ खबर से कोई सम्बन्ध नहीं है , कायस्थ खबर सभी कायस्थों की भावनाओं का सम्मान करने हुए उनकी बातों को सबके सामने ला रही है , किसी भी वाद -प्रतिवाद की स्तिथि मैं कायस्थ खबर ज़िम्मेदार नहीं होगा )
[yop_poll id="3"]