कायस्थ विकास परिषद् कोई कार्य या आयोजन विधि विधान के अनुसार ही आयोजित करता है – आलोक श्री
कायस्थ विकास परिषद् का प्रयास और समर्पण कायस्थ समाज को एकजुट करके उन्हें समाज में एक सम्मान जनक स्थान दिलाना
है और अपने कुल देवता के प्रति समाज में जागरूता लाना है । भगवान चित्रगुप्त प्रगट उत्सव को विधि पूर्वक चैत्र पूर्णिमा के
दिन मनाना इस कड़ी का एक अंश है ।आज पुरे देश में भगवान का प्रगट उत्सव बहुत बड़े पैमाने पर बहुत धूम धाम
से मनाया जा रहा है।
कुछ संघ और व्यक्ति इसपर भी अपना सिक्का चमकना चाह रहे है और इस आयोजन पर बहस कर के विवाद खड़ा कर रहे है जो कायस्थ समाज के लिए शोभनीय नही है।उन्हें बस इतना कहना है की यह कुल देवता किसी एक संघ या व्यक्ति के नही है यह सभी के है ।
पूजा और अर्चन आपके श्रद्धा और स्वेच्छा पर निर्भर करता है इस लिए आप स्वतंत्र है ।
कायस्थ विकास परिषद् कोई कार्य या आयोजन विधि विधान के अनुसार ही आयोजित करता है इसलिए आज हमारा समाज में
प्रतिष्ठा बना हुआ है और हजारो लोग अपना सहयोग हमें दे रहे है और सदस्यता ले रहे है।
आलोक श्री
कायस्थ विकास परिषद्