
दिल्ली मैं होने वाली वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस की रिव्यु मीटिंग अवैध है – प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव
वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस की दिल्ली मैं होने वाली रिव्यु (समीक्षा बैठक )मीटिंग अवैध है ऐसा कहना है वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेस के प्रेसीडेंट श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव का, उन्होंने बताया की इसके बारे मैं हैदराबाद चित्रगुप्त सभा के प्रेसिडेंट और जनरल सेकेट्री ने कोई बैठक नहीं बुलाई है और अगर कोई और ऐसा कर रहा है तो वो पूर्णतया अवैध होगी कायस्थ खबर के पूछे जाने पर उन्होंने बताया की हमें ऐसे किसी मीटिंग की खबर नहीं है और ना ही हम इसे बिना हमारी सहमति के स्वीकार करते है Iउधर इसके बारे मैं नेशनल कायस्थ एक्शन कमिटी के श्री अशोक श्रीवास्तव का कहना है की वर्ड कायस्थ कांफ्रेस हैदराबाद चित्रगुप्त सभा के द्वारा आयोजित की गयी थी जिसमे नॅशनल कायस्थ एक्शन कमिटी द्वारा के सहयोग किया गया था और अब ये बैठक इनके चैयरमैन श्री आर के सिन्हा के घर पर NKAC के कार्योकलापो की समीक्षा के लिए होगी जो की इस संस्था का रूटीन प्रोसेस है I इसका अन्य किसी संस्था से कोई मतलब नहीं है I