Home » चौपाल » भड़ास » संगठित समाज सबसे बड़ी ताकत -संजय श्रीवास्तव ” नॉटी “

संगठित समाज सबसे बड़ी ताकत -संजय श्रीवास्तव ” नॉटी “

आज देश भर में हमारे कायस्थ बंधू सोशल मीडिया पर अनेक छोटे छोटे ग्रूपो में बनते हुए है कारण कुछ भी हो सकते है वो चाहे अपने निजी स्वार्थ या अपने अहम के कारन बनाये गए हो अथवा अपने वर्चस्व के लिए बनाये गए हो चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है की आप जो सोच रहे है की इन छोटे छोटे ग्रुप को बनाकर हम समाज को जोड़ने का काम कर रहे है तो शायद मेरे हिसाब से ये हमारी सबसे बड़ी भूल है। बर्तमान में सोशल मीडिया में हजारो की संख्या में कायस्थो के ग्रुप बने है लेकिन क्या आप जानते है की इनमे जयादा संख्या में ग्रुप ऐसे है जिनके एडमिन उनको अपडेट तक करने की जहमत तक नहीं उड़ाते है तो ऐसे ग्रुप बनाने को कोई मतलब नहीं है की २०० से ४०० लोग जुड़ गए और एक ग्रुप बना लिया बंधू ग्रुप आप ने बनाया है तो उसका कोई मकसद होना चाहिए लेकिन एक ही इरादे और विचार वाले ग्रुप में आप जुड़ कर उसको बनाकर एक शक्ति बन सकते है। मेरा आप से निवेदन यही है के छोटे छोटे ग्रुप न बनाये और पहले से बना रखा है तो किसी बड़े ग्रुप में मर्जी से जुड़ जाये और मेरा उन मित्रो से और भाई बहनो से निवेदन है की किसी ग्रुप को ज्वाइन करने के पहले उस ग्रुप का मकसद क्या है वो किन विचारो को लेकर चल रहा है उसे देखे समझे और फिर ज्वाइन करे जहा तक मेरा मानना है की बड़े ग्रूपो को ज्वाइन करे और उन्हें ताकत दे और छोटे छोटे ग्रूपो का बहिष्कार करे या उन छोटे ग्रूपो से अपने आप को अलग कर ले क्योकि जहा जयादा लोग जुड़े होते है वो बहुत पुराने है और उनका कोई मकसद है और जब जयादा लोग जुड़ेंगे और ग्रुप कोई आवाज उठाएगा तो उनकी बातो को समाज के और लोग सुनेगे समझेंगे और उनका साथ देंगे और वही हमारी सबसे बड़ी ताकत होगी और एक अच्छा सन्देश जायेगा को कायस्थ समाज भी संगठित हो सकते है। इस तरह से हम अपनी पहचान अपनी ताकत समाज को देश को और देश के नेता लोगो तक दिखा सकेंगे और इसी तरह हम साथ रहे तो वो दिन दूर नहीं जब हर छेत्र में चाहे वो राजनीती हो या सामाजिक हर जगह कायस्थो का परचम लहराएगा अतः आप से विनम्र निवेदन है की आप अपने विचार और सोच को बदले और अहम के भावना से बाहर निकले और एक जुट होकर समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करे। ।।। जय चित्रगुप्त महाराज की।।। निवेदन कर्ता - संजय श्रीवास्तव " नॉटी " आप अपने विचार शेयर कर सकते है मो नम्बर 9999684851 पर।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर