"कायस्थवृन्द ","जय चित्रांश आन्दोलन"एवं "कायस्थ खबर"
के page को like कर हमसे जुडे।आपकी सुविधा हेतु pages का link दिया जा रहा है।
(1) सामूहिक नेतृत्व व विचारधारा सृजन हेतु -ऐसे कायस्थ जो किसी संगठन/संस्था/Fb-whatsapp pages/groups का नेतृत्व करते हो अथवा कायस्थ समाज को दिशा देने मे अपनी भूमिका सुनिश्चित करना चाहते हो उनके लिये--
"कायस्थ वृन्द "
https://www.facebook.com/kayasthaVrind
(2)आम कायस्थो जो कायस्थ समाज को सुदृढ एवम विकसित करना चाहते है ,को संगिठत होने हेतु-
"जय चित्रांश आन्दोलन"
https://www.facebook.com/kayashthshakti
(3)कायस्थ गतिविधियो से अपडेट होने,अपनी आवाज को बुलन्द करने एवं कायस्थ सम्बन्धी प्रकाशन हेतु-
"कायस्थ खबर " https://www.facebook.com/kayasthakhabarcom www.kayasthakhabar.com
इसके अतिरिक्त कृपया अपने जनपद व प्रदेश के नाम से हमे अवगत कराते हुये अपना whatsapp no.,हमे भेजे जिससे आप हमारे सक्रिय साथी बन सके और कायस्थ समाज को आपका नेतृत्व मिल सके।
हमारे द्वारा अनेक अतीत एवम वर्तमान के अनेक अनुभवो एवम बिन्दुओ का परीक्छण करने के बाद भविष्य को ध्यान मे रखकर कायस्थ विकास एवं संगठन हेतु निम्नानुसार ROAD MAP तैयार किया गया है।
हमारा लक्ष्य:-
1-सामूहिक नेतृत्व तैयार करना
2-कायस्थ के सामाजिक,पारिवारिक,आर्थिक,व्यवसायिक इत्यादि समस्याओ को चिन्हित कर समाधान के उपाय हेतु वातावरण तैयार करना।
लक्ष्य प्राप्ति हेतु निति को चार चरणों में बाटा गया है जो इस प्रकार है:-
प्रथम चरण - सोशल मीडिया जैसे FaceBook,whatsapp etc.के माध्यम से देश के प्रत्येक जनपद(district) से एक एक सक्रिय कायस्थ प्रतिनिधि का चयन करना।
द्वितीय चरण- चयनित जनपद(district) प्रतिनिधियों के माध्यम से एक तरफ जनपद(district) मे मोहल्ला स्तरीय प्रतिनिधियों का चयन करना दूसरी तरफ प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि का चयन करना।
तृतीय चरण-प्रादेशिक(state) प्रतिनिधियों के माध्यम से केन्द्रीय(central)प्रतिनिधियों का चयन करना।
अब हम अपनी समस्याओ के समाधान हेतु परस्पर विचार विमर्श कर सशक्त विचारधारा का निर्माण करेंगे और करने योग भी हो जायेंगे।
यही "जय चित्रांश आन्दोलन" है।
चतुर्थ चरण--इस ढांचे के तैयार होने के बाद स्थापित हो चुका केन्द्रीय(central) नेतृत्व सम्बद्ध इकाइयो/प्रतिनिधियों के माध्यम से आवश्यक निर्णय लेगा एवं आगे की नीतियां तैयार करेगा।
अभी हम प्रथम चरण मे चल रहे है।
31अगस्त तक इसे प्राप्त करने का लक्ष्य है ।
सावधानी---
(1)इन चार चरणों के पूर्व होने तक किसी भी प्रकार का चन्दा इत्यादि किसी भी रूप मे मांगा जाना अथवा देने के लिये प्रेरित करना या चुनौती देना या चर्चा करना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा।
(2)किसी भी प्रकार का धार्मिक,राजनीतिक,राष्ट्रविरोधी, गैर कानूनी,अश्लील,असंसदीय एवम गैर जरूरी इत्यादि प्रकाशन पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा जिससे हमारे विचारधारा और इससे जुटे/जुटने वाले लोगो को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पडे।
हमे विशेष ध्यान रखना चाहिये कि हमारे साथ अनेक लोग जुड. रहे है जिनमे महिलायें,युवा,सरकारी अधिकारी/कर्मचारी,बुद्धिजीवी,अपने क्षेत्र के पारंगत कायस्थ है एवं हम सामूहिक नेतृत्व तैयार करने का प्रयास कर रहे है।
विशेष---
हम किसी भी संगठन, पेज,एडमिन इत्यादि को उनके मूल स्वरूप मे स्वीकार करेंगे बशर्ते वे ईमानदारी से "जय चित्रांश आन्दोलन"
द्वारा निर्मित किये जा रह सामूहिक नेतृत्व मे सहभागिता करे एवं व्यक्तिगत इच्छा/निर्णय से ऊपर उठकर सामूहिक नेतृत्व के निर्णयों के अनुसार कृत्य करे।
हमे ध्यान रखना होगा कि शीर्ष पर बैठे लोगो ने "आम कायस्थ"की सदैव गहरी उपेक्छा की है ।उसी कारण हमे सामूहिक नेतृत्व तैयार करने की पहल करनी पडी है।
हमारे पास सामूहिक नेतृत्व के अतिरिक्त कोई अन्य राह भी उपलब्ध नही है।
प्रारंभिक लक्ष्य --एक वर्ष के भीतर विचारधारा का ऐसा प्रभाव तैयार करना कि सामूहिक नेतृत्व द्वारा प्रेरित किसी भी post को एक घन्टे के भीतर facebook पे एक लाख से भी ज्यादा like मिले एवम यह प्रक्रिया बारम्बार होने पर सामूहिक नेतृत्व
द्वारा आवश्यक उचित परामर्श व निर्णय लिये जायेंगे।
इस हेतु आपके सुझाव व निर्देश सादर अनुरोध के साथ आमन्त्रित है।
कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती,
कुछ किये बिना ही जय जयकार नही होती।
आपका ही
धीरेन्द्र श्रीवास्तव
मुख्य समन्वयक
"कायस्थवृन्द "
"जय चित्रांश आन्दोलन"
सम्पर्क 08765629576