Home » चौपाल » भड़ास » उम्मीद की एक किरण – संजय श्रीवास्तव नाटी

उम्मीद की एक किरण – संजय श्रीवास्तव नाटी

कोई माने या माने पर एक बात तो सत्य होती प्रतीत होती है की दिल्ली मैं हुए दुसरे वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस के पहले और बाद में अनेक संस्थाओ और व्यक्तियों ने आलोचना भी की और उसकी सराहना भी की I पर जहा तक उसके बाद देखने  में जो एक सवाल उठता रहा है की कायस्थ कभी एक नहीं हो सकते है उस भ्रम को कुछ धुंधली करते हुई तस्वीरे सामने आने लगी है!
शायद आपने ने भी इस पर गौर किया होगा यदि नहीं किया है तो एक बार गौर करने की कोशिश करे तो शायद आप को भी कुछ परिवर्तन नजर आएगा!  कांफेरेंस के बाद बहुत से अनेक  ग्रुप और संस्थाए आपस में एक दुसरे से जुड़ने का और उनको अपने नजरिये से देखने और समझने लगी है!
आपसी प्रतिस्पर्धा से दूर अपने अहम को दर किनार करते हुए  आज हर व्यक्ति संस्था एक दुसरे को जोड़ने के मुहीम में शामिल हो रहे है एक दुसरे को समझते हुए आगे बढ़ रहे था चाहे वो समाज के किसी भी  कार्य में सहयोग कर रहे हो अपने उपस्थी दर्ज करा रहे है और समाज के बिभिन्न लोगो का अपने तरीके से सहयोग कर रहे है! ये समाज के उन संगठनो और वय्क्तिओं की मेहनत का परिणाम है वे इस कार्य के लिए शुभकामना के पात्र है ! वर्त्तमान समय में अनेक संस्थाए और व्यक्ति जो इस कार्य को चाहे वो दृश्य रूप में या अदृश्य रूप में कर रहे है उनके प्रति हमारा दायित्वा बनता है की हम उनका परोक्ष रूप से अथवा अपरोक्ष रूप से तन मन धन से उत्साहवर्धन करे हो सकता है हमारे एक सहयोग से वो उस कार्य को और प्रगति दे सके इस तरह हमारा समाज के प्रति लगाव और एकजुट होने की मिसाल दे सके संजय श्रीवास्तव नाटी

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर