कायस्थ शखसियत – सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ
यहाँ यूपी मैं भी सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ कायस्थो को लेकर एक अचछा प्रयास कर रहे है । पुरे आगरा मैं उन्होंने कायस्थो के लिए बहुत काम किये है । यहाँ तक की झगडे भी किये । अभी हाल मैं ही एक सक्सेना कायस्थ की ज़मीन पर कब्ज़ा हो गया था । विरोध मैं सपा विद्याक था। बन्दे मैं इतना डैम था की सपा विद्याक की गिरफ्तारी तक के आदेश आ गए । और मसला हल हुआ
सबसे बड़ी बात इतने प्रभावशाली नेता होते हुए भी इतने विनर्म है की आप उन्हें कहीं भी कभी भी बुला लो हमेशा तैयार रहते है । ऐसे कायस्थ नेताओ को जो चुपचाप ज़मीन पर कार्यकर रहे है । कायस्थ खबर उनको नमन करता है ।
नए कायस्थ नेताओ को जो अभी अभी नेता बन रहे है उन्हें उन से प्रेणना लेनी चाहये । नहीं तो हमारे कुछ कायस्थ भाई नेता बनना शुरू करते ही आपने को पता नहीं क्या क्या समझना शुरू कर देते है