
सरगम श्रीवास्तव ने कक्षा 10 में 100% अंक प्राप्त किये
कक्षा 10 सीबीएसई के नतीजों में सेंट्रल स्कूल मंडला की सरगम श्रीवास्तव ने कक्षा 10 में 100% अंक प्राप्त किये है कायस्थ खबर सोशल मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव नॉटी से बात करते हुए उनके पिता श्री हेमंत श्रीवास्तव जी तथा माताजी साधना श्रीवास्तव जो एक टीचर है ने बताया की सरगम ने ये सफलता अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त की है सरगम को पढ़ाई के साथ साथ पैन्टिन्ग में भी रूचि रखती है और भविष्य में वे आईएएस बनकर देश के सेवा करना चाहती है! कायस्थ खबर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुय ढेर सारी शुभकामनाये देता है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
