साईं – भगवान् चित्रगुप्त विवाद मैं उलझा विवाह सम्मलेन कार्यक्रम, मोनिका निगम ने इस मुद्दे पर कायस्थ खबर से बात करने को ना कहा
कायस्थों के कार्यक्रमों मैं भगवान् चित्रगुप्त की जगह साईं बाबा का नाम लगाने पर उठे विवाद मैं अब नया मोड़ आ गया है , भोपाल से छापने वाले एक न्यूज़ पोर्टल "इंडियावनसमाचार " की अगर माने तो कायस्थ यूथ फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मासिक कायस्थ युवा मेला की संपादिका ने विवादस्पद ब्यान दिया है जिसमे उन्होंने इन आरोपों में पुरूषों को घसीट लिया। निगम ने कहा कि मेरा विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं एक औरत हूं। देश भर के मर्द मुझे से जल रहे है। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। बस उनकी ये मानसिकता है कि एक औरत इतना बड़ा आयोजन कैसे कर सकती है। मुझे नहीं लगता है कि मुझे से कुछ गलत हुआ।इंडिया वन समाचार की से मिली जानकारी के अनुसार मोनिका 23 अगस्त को एक युवक—युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रही हैं। जिसके बैनर में मोनिका ने कायस्थ समाज के कुलपिता भगवान श्री चित्रगुप्त का नाम नहीं लिखा है। साथ ही खुद को प्रमोट करने के लिए बैनर पर मोनिका ने अपना बड़ा सा एक फोटो भी लगाया है। जबकि कायस्थों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ जब कायस्थ समाज के किसी कार्यक्रम में भगवान श्री चित्रगुप्त का नाम नहीं लिखा है। मोनिका की इस हरकत का समाज में विरोध होना शुरू हो गया है। साथ ही देश भर के कायस्थों ने इस परिचय सम्मेलन का बहिष्कार करना भी शुरू कर दिया है। समाज के लोगों ने मोनिका और उनके परिचय सम्मेलन की फेसबुक समेत सभी सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर अलोचना की हैं। जिसमें सच श्रीवास्तव ने कहा कि सम्मेलन का समस्त कायस्थ बहिष्कार करते। अपने बैनर पर कायस्थ समाज के कुलपिता श्री चित्रगुप्त भगवान का नाम ना लगा कर कायस्थ समाज के कुलपिता व समस्त कायस्थ समाज का अपमान किया है। कायस्थ समाज इसको कतई सहन नहीँ करेगा। उन्होंने आगे कहा कि समस्त कायस्थ समाज से अपील की जाती है आप सभी इस कार्यक्रम में सम्मिलित ना हों। इन चंद लोगों के कारण ही सर्व समाज में श्री चित्रगुप्त भगवान की आस्था व छवि धूमिल होती जा रही है।इस मुद्दे पर जब कायस्थ खबर ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा की वो सिर्फ संपादिका है और कायस्थ खबर को उनके बदले मुख्य समपादक श्री नीलेश निगम से बात करनी चाहए I कायस्थ खबर के पूछे जाने पर उन्होंने इतना ही कहा की वो इस बारे मैं कुछ नहीं बोलना चाहती आप (कायस्थखबर ) चाहे जो समझ ले Iफिलहाल अभी तक की जानकारी के अनुसार कायस्थ समाज से मोनिका निगम और उनकी संस्था पर कायस्थ समाज के विवाह सम्मलेन मैं से साईं का नाम हटाने को लेकर कायस्थ समाज का दबाब बढ़ता ही जा रहा हैमिर्जापुर से ABKM के डा अरविन्द श्रीवास्तव लिखते है
ये संवाद ओछी मानसिकता व घमंड का दोतक है। जिस अरध्यदेव की अनुकम्पा से हम सब समाज के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे है यदि कही भगवान की उपेछा या अपमान होगा तो हम सबके लिए अत्यन्त शर्मनाक होगा।लखनऊ से कायस्थ वृन्द के श्री संजीव सिन्हा लिखते है
अपनी कमी को न स्वीकार कर पुरुषो पर या किसी अन्य पर आरोप लगाने से आपकी कमी दूर नही होती। जरा सी आलोचना से बौखलाकर अनर्गल दोषारोपण आपको शोभा नही देता। अपनी गलती सुधारिये और भगवान चित्रगुप्त जी का चित्र अपने बैनर पर लगाईये। ये एक बडे भाई की नेक सलाह है। आशा करता हूँ स्वीकार्य होगा।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
