
हमीरपुर मामले पर उग्र हुआ कायस्थ समाज – कानपुर मे होगा विरोध और कैंडल मार्च
हमीरपुर जिले में कायस्थ परिवार के साथ महाअत्याचार के विरोध में पर यूपी सरकार द्वारा दोषीओ के खिलाफ कुछ ना होता देख कायस्थ समाज अब आक्रोशित हो रहा है , लगभग सभी जगह से इसके खिलाफ आवाज़े उठानी शुरू हो गयी है I कायस्थ वाहिनी के प्रमुख पंकज भैया ने कायस्थ खबर को विशेष बातचीत मैं बताया की इसके लिए कल 31 जुलाई २०१५ को कानपुर मे श्री आर के सिन्हा जी के मागदर्शन और श्री मयंक श्रीवास्तव की अगुयाई मैं फुलबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन होगा , जिसके बाद मुख्यमंत्री के लिए डी एम् को ज्ञापन दिया जाएगा I
कायर्क्रम की रुपरेखा बताते हुए के संयोजक श्री प्रदीप कुमार सिन्हा(महासचिव - कायस्थ बिरादरी सभा कानुपुर ) ने बताया की इसके लिए तैयारियां कर ली गयी है , धरने के बाद , शाम ७ बजे से किदवई चौराहे से बारादेवी चौराहे तक एक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा , जिसमे पंकज भैया, वी पी श्रीवास्तव, डाक्टर यू. सी. श्रीवास्तव (सभी संरक्षक राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद), अजय कुमार सक्सेना (अध्यक्ष कायस्थ बिरादरी सभा कानपुर), राजीव श्रीवास्तव, सचिन सिन्हा समेत पुरे प्रदेश से कई लोग पहुँच रहे है
इस अवसर पर पंकज भैया ने ये भी कहा की पूरा कार्यक्रम किसी बैनर की जगह कायस्थसभा के नाम से किया जा रहा है और वो खुद भी एक कायस्थ की तरह वहां साथ देंगे I उन्होंने बिभिन्न कायस्थ नेताओं से इस मुद्दे पर आह्वाहन करते हुए कहा की समय पर , संघठन का नहीं कायस्थ समाज की गरिमा का है I इस समय अधिक से अधिक लोगो को समाज के लिए खड़ा होने की ज़रूरत है I उन्होंने भावुक होते हुए कहा की ये सब आज से ही शुरू होना था मगर उनके सह्योगी श्री आलोक श्रीवास्तव जी के पिता के आकस्मिक निधन के चलते इसे कल के लिए किया गया है I
श्री प्रदीप सिन्हा जी ने पुरे प्रदेश मैं सभी कायस्थ नेताओं से अपील करते हुए कहा की जो लोग अन्य जिलों में रहते हैं वो भी अपने अपने जिले में उपरोक्त कार्यक्रम करें