हमीरपुर मामले मैं कायस्थ सांसद श्री आर के सिन्हा ने दिया दखल , मुख्यमंत्री को लिखेंगे पत्र
पिछले 4 दिनों से यूपी मैं कायस्थ समाज की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ और फिर उसके द्वारा आत्महत्या करने के मामले पर बिहार से राज्यसभा सांसद और कायस्थ समाज के प्रखर नेता श्री आर के सिन्हा ने यूपी मैं कई स्तर पर फोन से बात की है I श्री सिन्हा ने 2 दिन पहले कायस्थ खबर के द्वारा इस घटना पर अवगत कराये जाने पर आश्वासन दिया था की वो समाज के साथ हुई इस बबर्र घंटना पर यथासंभव प्रयास करेंगे I हालाँकि पिछले दिनों संसद मे गिरने के कारण उनका पैर मे कुछ फ्रैक्चर हो गया था , जिसके चलते वो घटना स्थल पर जा नहीं पा रहे है, पर इसके लिए उन्होंने साध्वी निरंजन ज्योति समेत अपने कई साथिओ को वहाँ की जानकारी और कार्यवाही के लिए कहा हैश्री सिन्हा ने कायस्थ खबर को कल देर शाम ये भी बताया की अभी - अभी मैंने हमीरपुर के एस.एस.पी. विनोद सिंह जी से फोन पर बात की और ब्यावर की घटना के बारे में बातचीत की ।उन्होंने बताया कि वे आज ही पदस्थापित हुए है और घटना की जानकारी उन्हे है और आज ही वे, ज़िलाधिकारी तथा डी.आई.जी. घटनास्थल पर गये थे और पीड़ित परिवार से भी मिले हैं और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
मैं कल मुख्यमंत्री और कुछ अन्य अधिकारियों को कड़ा पत्र भी लिखूँगा । उन्होंने सभी कायस्थ संगठनो और नेताओं से अपनी अपनी वैचारिक लड़ाई को भुलाकर एक होकर इस मुद्दे पर आगे आने का आह्वाहन किया और कहा की सभी को अपने - अपने स्तर पर सहयोग और कार्रवाई करनी चाहिए ।देशभर के कायस्थ संगठनो ने लिया घटना का व्यापक विरोध का फैसलाकानपुर के युवा नेता श्री मयंक श्रीवास्तव ने भी अपने स्तर पर कायस्थ महापरिषद् के सदस्यों के साथ साथ पीड़ित के घर जाकर बात की है और उन्हें हर संभव सहायता पहुचाने का आश्वासन भी दिया I गाज़ियाबाद से कई संगठनो से जुडी श्री कविता सक्सेना ने भी कायस्थखबर को बताया की वो पिछले 2 दिन से अस्वस्थ थी मगर अब कायस्थ समाज की लड़की के साथ हुई इस लड़ाई मे वो अपनी ताकत लगा देंगीवही कुछ लोगो ने सरकार समर्थित कायस्थ सभाओं की चुप्पी पर भी आश्चर्य जताया है और पूछा है की वो सत्ता पक्ष मैं प्रभावी होने के बाद भी कुछ क्यूँ नहीं कर रहे है पीड़ित परिवार के साथ क्यूँ नहीं आ रहे है पर धीरे धीरे ही सही देश के सभी कायस्थ संगठन अब कायस्थ समाज के साथ हुई इस घटना पर अपना रोष प्रकट कर रहे है I सभी ने कायस्थ खबर को इसके लिए धन्यवाद भी दिया की वो इस घटना के बारे मैं जान सके I दिल्ली करावलनगर की चित्रगुप्त सभा से श्री मनोज श्रीवास्तव , कायस्थ वाहनी के श्री आलोक श्रीवास्तव , रास्ट्रीय पत्रकार परिषद् के श्री रितेश श्रीवास्तव , कायस्थव्रंद के श्री धीरेद्र श्रीवास्तव और विश्व हिन्दू महासंघ के श्री मनीष श्रीवास्तव समेत कई लोगो ने हमीरपुर जाने और जंतर मन्त्र समेत देश के बिभिन्न स्थानो पर प्रदर्शन करने की बात कहीं है सभी ने एक स्वर मैं कहा है की अगर यूपी सरकार 2-3 दिन मैं कुछ नहीं करती तो कायस्थ समाज एक व्यापक आन्दोलन करेगा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
