
राज्यपाल और महिला आयोग को ज्ञापन देंगी नीरा शास्त्री
हमीरपुर निर्भया काण्ड के विरोध मे जन्तर मंतर पर कैंडल मार्च के लिए आयी इसके बाद श्रीमती नीरा शास्त्री जी ने कहा की वो कायस्थ समाज के साथ ऐसी घटनाओं को सहन नहीं करेंगी I यूपी की अखिलेश सरकार कानून व्यवस्था के मामले मे असफल हो चुकी हैउन्होंने इसके लिए रास्ट्रीय महिला आयोग से बात की है और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाइक को भी इस मामले मैं दखल देने को कहा है ,इस मुद्दे पर वह आने वाली 8 तारीख को लखनऊ में मिलने के लिए भी जा रही हैं। उनके साथ नॉएडा चित्रगुप्त सभा के श्री राजन श्रीवास्तव और राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा जी के भी चलने की संभावना है, श्री सिन्हा के पैर मे फ्रैक्चर है और वो डाक्टर से वहां चलने के लिए परामर्श कर रहे है I कानपुर से श्री मयंक श्रीवास्तव भी वहां पहुँच रहे हैयूपी सराकर को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा सरकार का यह मतलब नहीं होता है कि आप राज्य की पुलिस और कानून व्यवस्था को अपनी उंगलियों पर नचाओ। नीरा शास्त्री ने कहा कि हमीरपुर में पीड़िता हमारे कायस्थ परिवार की बेटी थी और जब तक पीड़िता के परिवार वालों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक वह इसी तरह से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेंगी।उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की आज कायस्थ समाज यूपी मैं सुरक्षित नहीं है और हमें इसके लिए लम्बी लड़ाई लड़नी होगीI
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
