
संगत और पंगत पर लोगो के विचार
संगत और पंगत मे सम्मलित होने वाले लोगो ने आज अपने विचार व्यक्त करने शुरू कर दिए है , कायस्थ खबर कोशिश कर रहा है की वो सारे विचार आप तक पहुचाये I आज भी कुछ लोगो ने ऐसे ही कहा हैआज 23 अगस्त 15 के संगत पंगत से बनी रंगत अब इस रंगत की खुसबू फेली पुरे देश से विदेश तक ये सारा प्यार हे हमारे माननीय आर के सिन्हा साहब का हम सब भाई बहनो को संगत पंगत के मंच से मिलाने का अब देश के हर कोने से लेकर सिंगापूर तक पहुच गई संगत पंगत की रंगत दिखने लगी है । माननीय सिन्हा जी ये वट वृक्ष ये बीज वो दिया हे इस वृक्ष की शाखाओ को अब हमें फेलाने की बारी है, आज माननीय आर के सिन्हा भाई साहब सन्देश इतना प्रभावशाली था की इन्द्र देवता भी इतने खुश हो गये वहा भी अपनी ख़ुशी को रोक नहीं पाये , इन्द्र देवता ने भी खुश होकर ख़ुशी की धारा की बौछार सब के ऊपर आशीर्वाद के रूप में वर्षा दी अब दिन दूर नहीं की कायस्थ की संगत पंगत की रंगत हर एक के जुबान पर रहेगी । हम तहे दिल से सिन्हा भाई साहब का शुक्रिया अदा करते हैजय हो चित्रगुप्त जी
राजेश निगम - इंदौरसच ... सिन्हा जी का जबाब नहीं ... कहाँ कहाँ से इकठ्ठा करके सभी सूरमाओं को एक पंगत मे बिठाल दिया
किशोर श्रीवास्तव
दिल्ली