
साहित्यकार,समाजसेवी कविराज श्री अवध बिहारी माथुर ‘विषादी’ का निधन
साहित्यकार,समाजसेवी कविराज श्री अवध बिहारी माथुर 'विषादी' के आकस्मिक निधन पर हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है |आप कायस्थ समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष थे, चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर समिति के सांस्कृतिक मंत्री एवं चित्रगुप्त ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य थे|तीये की बैठक बुधवार,दिनांक 02-09-2015 को बापू नगर स्थित मोती पार्क,जयपुर में शाम 5.30 से 6.30 आयोजित की जाएगी|