
हम कायस्थ प्रत्याशी के विरोध में खड़े प्रत्याशी को पराजय का मुँह दिखा सकते हैं – सच श्रीवास्तव
कायस्थ समाज ने राजनीति से दूर रह कर अपनी पहचान खोई है ! उसी का खामियाजा आज़ हमारी युवा पीढ़ी भुगत रही है ! चुनावों में सभी जातियों की वोट संख्या बताई जाती है , सभी जातियों को चुनाव में राजनीतिक दल संख्या बल देख कर टिकिट देते हैं, किन्तु कायस्थ समाज को हाशिए पर खड़ा कर दिया जाता है ! बिहार में चुनावों की घोषणा हो चुकी है ! कायस्थ समाज यह ठान ले की इस बार कायस्थ प्रत्याशी को ही अपना वोट दे ! चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का हो ! यह ना देखें की प्रत्याशी हार या जीत रहा हो ! आपका एक वोट सारे चुनावी समीकरण बदल सकता है ! कुछ ऐसे कायस्थ बहुल क्षेत्र है जहाँ हम कायस्थ प्रत्याशी के विरोध में खड़े प्रत्याशी को पराजय का मुँह दिखा सकते हैं ! हमारे चंद विजयी प्रत्याशी जो आज़ सारे राजनीतिक दल व मीडिया ने कायस्थ समाज को दरकिनार कर रखा है उन्हें हमारे दरवाज़े पर हाथ जोड़कर खड़ा करने पर विवश कर सकते हैं ! समय आ गया कायस्थ समाज अपना संख्या बल का प्रदर्शन करें ! कभी देश की राजनीति को दिशा व दशा देने वाले कायस्थ समाज को भीड़ में अपने सिर गिनाने हैं "दिल" नहीँ !
जय श्री चित्रगुप्त !
जय कायस्थवाद !
सच श्रीवास्तव