RJP ने बिहार मे अब तक ५ कायस्थ प्रत्याशियो को टिकट दिए
बिहार चुनाव मे एक तीसरी आवाज़ भी है जो एन डी ए और महागठबंधन से इतर अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने जा रही है I जी हां RJP के अध्यक्ष श्री मनोज श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को बताया की RJP बिहार चुनाव मे एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कायस्थ हित , कायस्थ मुख्यमंत्री तक की बात कह रही है I इसी क्रम मे उन्होंने आज कुछ प्रत्याशियो की घोषणा की जिसमे ५ कायस्थ प्रत्याशी भी शामिल है Iपढ़े : बिहार मे बीजेपी टिकट बटवारे मे कायस्थ समाज की उपेक्षा से आर के सिन्हा नाराज गौरतलब है की बीजेपी और महागठबंधन मे हुई कायस्थ समाज की उपेक्षा से कई दमदार कायस्थ प्रत्याशी ऐसी ही पार्टी को देख रहे थे I अभी तक घोषित ५ उम्मीदवार इस तरह हैसं0 संदीप कुमार श्रीवास्तव वि0 स0- मुजफ्फरपुर
सं0 अनिल कुमार श्रीवास्तव वि0 स0- छपरा
सं0 संजय श्रीवास्तव वि0 स0- मोतिहारी
संतेन्द्र श्रीवास्तव वि0 स0- गोपालगंज
सं0 अशोक वर्मा वि0 स0- दीघा, पटना
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
