
कायस्थ रत्न सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी को जन्मदिन की शुभकामनाये
आज आगरा के प्रसिद समाज सेवी कायस्थ रत्न सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी का जन्मदिन है कायस्थ खबर उनको बधाई देता है I सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ आगरा के जाने माने कायस्थ समाज सेवी और राजनेता है है I वर्तमान मे वो भारतीय कार्यस्थ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष है I और अपने दबंग अंदाज के लिए जाने जाते है I प्यार से लोग उन्हें कायस्थ सिंघम भी बुलाते हैघर मे पुखे भाई के नाम से जाने जाने वाले , प्रचार से हमेशा दूर ,स्वभाव से बेहद विनर्म और हमेशा कायस्थों के लिए काम करने वाले सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ के कार्यो को एक लेख मे बाँध पाना आसान नहीं है मगर आगरा मे जिस तरह से उन्होंने आम कायस्थों के हितो की लड़ाइयाँ लड़ी है वो उन्होंने बाकी कायस्थ समाजसेवियो और नेताओं से अलग रखता है Iचाहे वो किसी गरीब कायस्थ की दबंगों द्वारा ज़मीन को कब्जाने ने मामले रहे हो या फिर दबंग पडोसी द्वारा वृद्द कायस्थ महिला के घर की नाली को रोक देने का मामला रहा हो या फिर दबंग दलितों द्वारा किसी कायस्थ परिवार की लड़की का अपह्रहण का केस रहा हो I जब इन लोगो के लिए सब रास्ते बंद हो गये तब सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ हे एक मात्र ऐसी आशा की किरण बन कर निकले जिहोने सफलता पूर्वक अपने राजनातिक प्रभाव का इस्तेमाल करके पीड़ित कायस्थ परिवारों के हितो की रक्षा की और अपराधियो को उनके असली स्थान तक पहुंचाया Iसुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी की लोकप्रियता और समपारो का अंदाला इस बात से भी लगाया जा सकता है की बीते दिनों हुए उनकी पुत्री के विवाह मे कायस्थ समाज के लोगो के साथ साथ राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा और पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शाश्त्री की पुत्रवधू नीरा शाष्त्री तो पहुंची ही I प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी , यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , उनके पिता मुलायम सिंह यादव् और यूपी सचिव आलोक रंजन ने समयाभाव मे ना पाने के चलते अपनी शुभकामनाये पात्र द्वारा भेजीकायस्थ खबर एक बार फिर सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ को जन्मदिन की बधाई देता है और भगवान् चित्रगुप्त से उनकी लम्बी आयु के लिए प्रार्थना करता हैसुरेन्द्र जी को आप भी जन्मदिन की शुभकामनाये कमेन्ट बाक्स मे दे सकते है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
