ऐसे कार्यक्रम से समाज टूटता है न कि जुङता है – दीपक स्मिता श्रीवास्तव
पटना में पहले कायस्थ समागम का कोई मुकाबला नहीं। पटना में आयोजित कायस्थ समागम में लगभग पंद्रह हजार लोग शामिल हुए पर उसके बाद राष्ट्रीय कायस्थ समागम हो या राज्य स्तरीय समागम पटना जैसा जोरदार कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है। दुख इस बात का है कि कानपुर में जो राष्ट्रीय कायस्थ समागम हुआ उसमें दो - चार जाने माने कायस्थ सेवक के अलावा अन्य सैकङो कायस्थ सेवकों को कोई सुचना व निमंत्रण तक नही दिया गया, जिसमें जयपुर राजस्थान से कुलदीप माथुर, फरीदाबाद हरियाणा से नमिता राकेश श्रीवास्तव, दिल्ली से संजीव श्रीवास्तव, गुडगांव से राजेश श्रीवास्तव जी जो चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से मनाते हैं इंडिया न्यूज चैनल पर खबर भी आई थी जो स्पेशल एडिटर हैं इंडिया टुडे पत्रिका के, पटना से राजीव रंजन जी जो एबीकेएम बिहार के अध्यक्ष है,
दिल्ली में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय समाज सेवी पत्रकार सुशील श्रीवास्तव जो पंद्रह वर्षो से दिल्ली में श्री चित्रगुप्त सम्मान समारोह आयोजित करते हैं और सारंग साहब के अधीन संचालित एबीकेएम के राष्ट्रीय सचिव रहे। अरविन्द श्रीवास्तव दिल्ली, प्रमोद श्रीवास्तव मुम्बई, उतर प्रदेश के पूर्व एडीजी डॉ अजय सिंह, पूज्य कपाली बाबा जी, राजन श्रीवास्तव जी नोएडा, देश के जाने माने कायस्थ नेता स्वर्गीय श्री एस एस लाल जी की पत्नी, लखनऊ एवं बरेली बसपा के विधान सभा उम्मीदवार राजीव श्रीवास्तव जी, अजय श्रीवास्तव एवं अतुल सक्सेना, बाराबंकी के नगरपालिका अध्यक्ष रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव राष्ट्रीय जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, धीरेन्द्र श्रीवास्तव इलाहबाद, डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव मिर्ज़ापुर, डॉ. मुकेश श्रीवास्तव बनारस, लखनऊ से आरजेपी एवं काल्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव सहित सैकड़ों वरिष्ठ कायस्थ समाज सेवी को नजरअंदाज कर राष्ट्रीय कायस्थ समागम को सफल बताया जाना कहां तक उचित। ऐसे कार्यक्रम से समाज टूटता है न कि जुङता है। सबको लेकर चलने से समाज में मजबूती आएगी एवं समाज में मजबूत पहचान बनेगी।
दीपक स्मिता श्रीवास्तव,
नई दिल्ली
( भड़ास श्रेणी मे छपने वाले विचार लेखक के है और पूर्णत: निजी हैं , एवं कायस्थ खबर डॉट कॉम इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है। इस लेख को लेकर अथवा इससे असहमति के विचारों का भी कायस्थ खबर डॉट कॉम स्वागत करता है । आप लेख पर अपनी प्रतिक्रिया kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं। या नीचे कमेन्ट बॉक्स मे दे सकते है ,ब्लॉग पोस्ट के साथ अपना संक्षिप्त परिचय और फोटो भी भेजें।)