हर सम्मेलन को राष्ट्रीय नहीं कहा जा सकता – MBB सिन्हा
सम्मेलन/समागम कोई करे, अच्छी बात है। पर हर सम्मेलन/समागम को राष्ट्रीय नहीं कहा जा सकता। हमारा निवेदन यही है कि राष्ट्रिय शब्द का दुरुपयोग न हो। दूसरा, राष्ट्रिय स्तर का कोई समागम या सम्मलेन सभी प्रदेशों की तथा सभी संगठनो की सहभागिता के बिना न की जाय। समागम कोई संगठन के बैनर पर होता है और वह संगठन राष्ट्रिय है तो राष्ट्रीय शब्द का उपयोग करे। सम्मलेन या समागम चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो उसे राष्ट्रीय दर्जा नहीं दी जा सकती। कायस्थ समाज को अनुशासन बद्ध होना ही होगा. बुद्धिमान कौम को कुछ तो बुद्धिमानी का परिचय देना ही चाहिए। वर्तमान स्थिति को देखकर हम इस निष्कर्ष पर पहुँच रहें हैं कि सामजिक संगठन में एक शुचिता लाई जाय। हम सब भले अलग-अलग संगठन हों पर दिशा हमारी एक ही है - कायस्थ समाज का उत्थान।अतः हम एक दूसरे से समन्वय स्थापित करें एवम् समाज को संभाले। हमारे बंधू जो भी राजनीति में हैं, या जा रहें हैं , उन्हें हम अभिभावक की तरह उनका समर्थन एवम् मदद तो करें पर उन्हें सामाजिक संगठनों की सवारी करने से रोकना होगा। राजनीती में चाहे जो जितना बड़ा मुकाम बना ले उन्हें सामाजिक संगठन को अभिभावक स्वरूप मानना होगा। तभी एकता एवम् समरसता कायम होगी। हम अपने राजनितिक भाईयों का सम्मान करेंगे पर उन्हें मंच नहीं देने जैसी कड़े निर्णय भी लेने होंगे। हम अपने सामाजिक नेताओं को राजनीती में मुकाम पा लिये अपने ही भाईयों की चिरौरी करते भी देखते हैं एवम् उन्हें उन राजनितिक भाईयों द्वारा अपमानित होते भी देखते हैं जिसे किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं कहा जा सकता।इसे एक राष्ट्रीय निति बनाकर सभी को सन्देश देना होगा ताकि भविष्य में अलग अलग पार्टियों में सम्मिलित भाई एकता के साथ अपनी राजनीति कर सकें एवम् सामजिक संगठन को बंधुआ न बनाएं। यह सन्देश सभी के लिए सामान रूप से होगा चाहे वे मंत्री हों, विधान सभा, विधान परिषद्, लोकसभा एवम् राज्य सभा के सदस्य ही क्यों न हों।
MBB सिन्हा (लेखक अभाकाम झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष हैं )
( भड़ास श्रेणी मे छपने वाले विचार लेखक के है और पूर्णत: निजी हैं , एवं कायस्थ खबर डॉट कॉम इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है। इस लेख को लेकर अथवा इससे असहमति के विचारों का भी कायस्थ खबर डॉट कॉम स्वागत करता है । आप लेख पर अपनी प्रतिक्रिया kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं। या नीचे कमेन्ट बॉक्स मे दे सकते है ,ब्लॉग पोस्ट के साथ अपना संक्षिप्त परिचय और फोटो भी भेजें।)