
डॉ अतुल वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
दिल्ली एन सी आर के कायस्थ समाज में सेवा कार्य से जुड़े और एस्कोर्ट हास्पिटल दिल्ली के न्यूकिलर कार्डियोलोजी के अतिरिक्त निदेशक डा अतुल वर्मा का आज जन्मदिन है डा वर्मा कायस्थ समाज के गरीब मरीजो की सहायता के लिए अपनी अर्धांग्नी और प्रख्यात कायस्थ समाज सेवी डा रेनू वर्मा के साथ हमेशा तत्पर रहते है I कायस्थ मरीजो के लिए किस तरह से पैसे ही नहीं बाकी सुविधायो और सर्व्शेस्थ अस्पताल का इंतजाम किये जाए वो इसके लिए भी हमेशा प्रयास रत रहते है I कायस्थ खबर इस अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई देता है और उम्मीद करता है की वो ऐसे ही अपनी जीवन संगनी के साथ इस सफ़र को आगे बढ़ाते जायेंगे Iडा अतुल वर्मा नॉएडा मे रहते है उनके परिवार मे उनकी पत्नी डा रेनू वर्मा भी एक डाक्टर हैं और गरीब मरीजो के की सहायता के लिए तत्पर रहती है हम सभी ने उनके द्वारा पिछले दिनों किये गये मेरठ और ग्वालियर के मरीज के लिए दिन रात एक करते हुए देखा है I डा वर्मा के एक पुत्र और एक पुत्री है Iकायस्थ खबर भगवान् चित्रगुप्त से प्रार्थना करता है की वो डॉ अतुल की ज़िन्दगी मे ऐसे ही सफलताये और खुशियाँ देते रहे है I आप सब भी डॉ अतुल वर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाये नीचे कमेन्ट बाक्स मे दे सकते है